69000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर मंगलवार को विधानभवन की ओर कूच किया तो पुलिस ने उन्हें हजरतगंज जीपीओ पर ही रोक लिया। जिस पर अभ्यर्थी वहीं पर धरने पर बैठ गए।
अभ्यर्थी 160 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनके मुद्दे पर अब तक सुनवाई नहीं हो सकी है। हजरतगंज में प्रदर्शनकारियों के एक समूह को पुलिस गिरफ्तार करती है तो दूसरा समूह प्रदर्शन करने पहुंच जाता है।
सोमवार को शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर निशातगंज स्थित एससीईआरटी दफ्तर में ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने बताया कि वे कई बार वे ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी सुनी नहीं की गई। हाईकोर्ट से भी उनके पक्ष में फैसला आया है।
अभ्यर्थियों ने जिला आवंटन सूची जारी कर तत्काल नियुक्ति देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में बृजनंदन मिश्रा, अपर्णा सिंह, संगीता, आनंद, मनीष कुमार आदि शामिल थे।