नई शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों ने 69000 शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों पर चौथी सूची जारी करने की मांग बेसिक शिक्षा मंत्री से की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि तृतीय चरण की काउंसलिंग के पश्चात अनुपस्थिति व विसंगति के कारण निरस्त एवं अन्य कारण से रिक्त रह गई लगभग 1,000 सीटों पर भर्ती की जानी चाहिए। अभ्यर्थियों का दावा है कि लगभग 600 सीट अनुपस्थिति के कारण रिक्त है। इसके अलावा विसंगति के कारण निरस्त एवं अन्य कारण से लगभग 300-350 पदों से भी अधिक पद रिक्त हैं। चौथी सूची जारी किए जाने पर कुछ प्वाइंट से रुके योग्य अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में मौका मिल सकेगा।
99