उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा 78 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। 35 पदों के लिए प्रयागराज के 15 केंद्रों पर सुबह 9:30 से 11:30 और 2 से 5 बजे के दो सत्रों में परीक्षा हुई। इसके लिए 6385 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम सत्र में 1447 (22.68%) और दूसरे सत्र में 1415 (22.16%) अभ्यर्थी पहुंचे। सचिव जगदीश के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।
लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को प्रायोगिक परीक्षा भी देनी होगी। प्रायोगिक परीक्षा 100 अंकों की होगी। अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 फीसदी अर्हकारी अंक प्राप्त करने होंगे लेकिन इस परीक्षा के अंक संपूर्ण चयन प्रक्रिया में श्रेष्ठता निर्धारण में नहीं जोड़े जाएंगे।