प्रयागराज : मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बुधवार को मंडलायुक्त संजय कुमार गोयल और जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने की। संगम सभागार में हुई बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत हुई। इस दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में विद्यालय या संस्था अगर बंद मिलें तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। बीएलओ के पास आवश्यक रूप से मतदाता सूची उपलब्ध रहे, जिससे मिलान में परेशानी न हो।
कमिश्नर ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे भी अभियान में सहयोग करें। उनकी नजर में जो भी युवा एक जनवरी 2022 को 18 साल के हो रहे हैं, उनका नाम सूची में शामिल कराएं। एक भी मतदाता छूटे नहीं, इसके लिए अफसर भी सर्वे कराएं।
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बुधवार को मंडलायुक्त संजय कुमार गोयल और जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने की। संगम सभागार में हुई बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत हुई। इस दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में विद्यालय या संस्था अगर बंद मिलें तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। बीएलओ के पास आवश्यक रूप से मतदाता सूची उपलब्ध रहे, जिससे मिलान में परेशानी न हो।
कमिश्नर ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे भी अभियान में सहयोग करें। उनकी नजर में जो भी युवा एक जनवरी 2022 को 18 साल के हो रहे हैं, उनका नाम सूची में शामिल कराएं। एक भी मतदाता छूटे नहीं, इसके लिए अफसर भी सर्वे कराएं।
एक जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कराया जाएगा। इसके लिए 30 नवंबर तक दावे और आपत्तियां मांगे गए हैं। इस महीने में अब दो विशेष अभियान होंगे। इसमें एक 21 नवंबर रविवार को और दूसरा 27 नवंबर शनिवार को होगा। बीएलओ की जिम्मेदारी होगी कि वे 30 नवंबर तक घर-घर जाएं और नए मतदाताओं का नाम सूची में जुड़वाएं। अगर कहीं खामी दिख रही है तो बीएलओ बैठक कराकर निस्तारण कराएं। दलों के प्रतिनिधि लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराने में सहयोग दें। इस दौरान अपर आयुक्त एमपी सिंह, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय, सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ राजनीतिक दलों से कुंज बिहारी मिश्र, सैयद इस्तेखार हुसैन, योगेश यादव, रईस अहमद, ज्ञान सिंह पटेल, मो. नसीम अंसारी आदि मौजूद रहे।
।