सोनेभद्र। लगातार हो रही कार्रवाइयों के बावजूद शिक्षकों की लापरवाही नहीं थम रही। मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान स्कूलों से अनुपस्थित दस शिक्षकों-शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की गई। उनके वेतन व मानदेय भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बीएसए हरिवंश कुमार ने बताया कि कोन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय देवाटन के सहायक अध्यापक मो. नौशाद सोमवार को स्कूल से नदारद थे। मंगलवार को भी जांच में गैरहाजिर पाए गए। अग्रिम आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है। नगवां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर के अनुदेशक रामविजय यादव, कंपोजिट विद्यालय नौडिहा के अनुदेशक प्रमोद पाल, म्योरपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय नौडिहा के अनुदेशक कमलेश कुमार मौर्या, अनुदेशक वाचस्पति, प्राथमिक विद्यालय खैरटिया के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार जायसवाल, चोपन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चतरवार के सहायक अध्यापक प्रमिल कुमार त्रिपाठी, शिक्षामित्र गजेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय करजी के सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार व दुद्धी ब्लाक के हरपुरा मध्य के सहायक अध्यापक शमशेर बहादुर सोनकर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। बीएसए ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वालों से स्पष्टीकरण मांगा है। उनका मानदेय व वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
76