,प्रतापगढ़ – कुंडा मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलित महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सोमवार को कचहरी परिसर में धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्री ज्ञापन कलक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।कचहरी परिसर में आयोजित धरने में जिलाध्यक्ष माधुरी सिंह ने कहा कि सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं का मानदेय वादे के बाद भी नहीं बढ़ाया। ऐसे में कम मानदेय पर काम करते हुए सभी को दिक्कत हो रही है। संघ 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित है। मांगें मानी जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान वीना सिंह, सुनीता चौरसिया, रंजना श्रीवास्तव, पूनम सिंह, उर्मिला पाल, साधना, गायत्री, सरिता आदि मौजूद रहीं।
66
previous post