प्रदेश के बीएड कॉलेजों में मुख्य काउंसलिंग और पूल काउंसलिंग के बाद जो डेढ़ लाख सीटें खाली बची थीं, सीधे प्रवेश का राउंड उनके लिए बेहद मुफीद साबित हुआ है। रविवार को सीधे प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम दिन था और देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार बची सीटों में 94544 पर प्रवेश हो चुके थे। प्रवेश की प्रक्रिया रविवार को मध्य रात्रि तक चलनी थी और समिति को पूरी उम्मीद थी कि राउंड खत्म होने तक यह संख्या एक लाख तक पहुंच जाएगी।
बता दें कि बीएड प्रवेश की मुख्य काउंसलिंग में 110851 प्रवेश हुए थे वहीं पूल काउंसलिंग में केवल 18305 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। दोनों राउंड के बाद भी लगभग डेढ़ लाख सीटें खाली रह गई थीं, जिनमें आधी से ज्यादा सीधे प्रवेश से भरी जा चुकी हैं।
हालांकि लखनऊ विश्वविद्यालय को कुछ जगहों से ये शिकायतें भी मिली थीं कि कुछ प्राइवेट बीएड कॉलेज दाखिलों के नाम पर मनमानी वसूली कर रहे हैं। इन शिकायतों पर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन जांच करवाने की बात भी कह रहा है।