प्रयागराज। 76 दिनों से रोजगार आंदोलन पर बैठे युवाओं ने 17 सितंबर को बालसन चौराहे पर प्रदर्शन का निर्णय लिया है। बीते साल 17 सितंबर को रोजगार के मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ने रिक्त पद 6 महीने में भरने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक इन चयन संस्थाओं व सरकार के पास विभागों में रिक्त पदों का ब्योरा तक उपलब्ध नहीं है। सोमवार को आंदोलन में युवा मंच के संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, शमशाद, नवीन, सुनील कुमार पंडित, राजेश चौधरी, श्रीकांत मिश्रा, शिव राम वर्मा, सूर्य प्रकाश चौधरी, ईशान, प्रवीण आदि रहे।
100
previous post