SBI ने यूजर्स को अलर्ट किया है कि पैसे प्राप्त करने के लिए QR Code का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाता है। इसलिए अगर कोई आपसे पैसे लेने के लिए QR Code स्कैन करने के लिए कहता है तो ऐसा करने से बचें। जानिए इससे जुड़ी अहम बातें। आज के दौर में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट (Contactless Payment) के चलते QR कोड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।
क्यूआर कोड के बढ़ते इस्तेमाल के साथ इससे जुड़े खतरे भी बढ़ने लगे हैं। QR कोड ने ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है। हालांकि कुछ लोग इसका इस्तेमाल दूसरों को ठगने के लिए कर रहे हैं। SBI ने यूजर्स को अलर्ट किया है कि पैसे प्राप्त करने के लिए QR Code का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाता है। इसलिए अगर कोई पैसे लेने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहता है तो ऐसा करने से बचें। अगर आप QR कोड से पेमेंट करते हैं तो जान लें इससे जुड़ी अहम बातें।
इन दिनों पेट्रोल पंप पर जाते हैं, दुकान पर जाते हैं या दूध लेते हैं, भुगतान के लिए हर जगह QR कोड (क्विक रिस्पांस) का इस्तेमाल किया जाता है। एक है कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सिस्टम, दूसरा है पेमेंट करना भी सुविधाजनक। इसलिए लोग QR कोड के जरिए भुगतान करना पसंद कर रहे हैं। साथ ही कैश ले जाने का झंझट भी बच जाता है। लेकिन इन दिनों फ्रॉड के लिए QR Code का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।