लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिहाज से टैबलेट, पीसो व स्मार्टफोन वितरण के लिए तैयार बिड दस्तावेज को कैबिनेट बाई सर्कलेशन अनुमोदन दे दिया गया है। टैबलेट और स्मार्टफोन की आपूर्ति वितरण और अनुश्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित करने और इसके संचालन के लिए यूपीडेस्को को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। सफल निविदादातों के चयन और क्रय आदेश के अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री अधिकृत होंगे। बजट में योजना के लिए प्रावधानित राशि से अधिक सीमा का दायित्व नहीं लिया जाएगा।
84