मेरठ/परीक्षितगढ़। क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा को स्कूल जाते समय गांव का ही युवक बाइक पर बैठकर अपहरण कर ईंख के खेत में ले गया। छात्रा के शोर मचाने पर युवक छात्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से छात्रा को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पीड़िता ने आरोपी युवक को नामजद करते हुए अपहरण की तहरीर दी है।
क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के यहां रह रही छात्रा पास के गांव के स्कूल में पढ़ती है। सोमवार को स्कूल में पढ़ने के लिए जा रही थी। उसकी स्कूल बस छूट गई। गांव के ही एक युवक ने छात्रा को स्कूल छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया और उसे जंगल के कच्चे रास्ते पर ले गया। ईख के खेत में उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा ने किसी तरह उक्त युवक से छूटकर शोर मचा दिया। आसपास के लोग मौके की ओर दौडे़। लोगों को आते देख आरोपी युवक छात्रा को जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पीड़िता ने गांव के ही युवक के खिलाफ अपहरण व छेड़छाड़ की तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
126