सभी पोलिंग बूथों पर मौजूद रहेंगे बीएलओ, -मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का रहेगा मौका
-सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लिए जाएंगे फॉर्म
लखनऊ : मतदाता सूची में नाम जुड़वाना हो, सही करवाना हो तो रविवार को मौका है। संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर बीएलओ यानी बूथ लेवल अधिकारी सुबह 10 से शाम चार बजे तक मौजूद रहेंगे। ऐसे में बूथ पर जा कर यह जरूर देखें कि मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं। यदि नहीं है तो उसी समय फार्म भरकर जुड़वा सकते हैं।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जिस मतदान केन्द्र में मतदाता का नाम है वहां जा कर सूची में तस्दीक कर सकता है। वहां मौजूद बीएलओ मतदाताओं की नाम ढूंढ़ने में मदद करेंगे। साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन आदि के लिए निशुल्क फार्म देंगे। उन्होंने बताया कि जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिन कर्मचारियों की तैनाती बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर या पदाभिहित अधिकारी के पद पर है, वे अवश्य उपस्थित रहेंगे। यदि संबंधित व्यक्ति अनुपस्थित मिला या उसकी जगह कोई और कार्य करता मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में कुल 1526 मतदान केन्द्र और 4018 बूथ हैं।
नाम जुड़वाने, संशोधित कराने, हटवाने के लिए भरें ये फार्म-
फार्म-6
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भरें
फार्म-6 ए
किसी प्रवासी मतदाता का नाम सम्मलित करने के लिए
फार्म-7
मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए
फार्म-8
मतदाता सूची में शामिल नाम सही कराने यानी संशोधन के लिए
फार्म-8 ए
एक ही निर्वाचन क्षेत्र में पता बदलवाने के लिए फार्म भरें
टोल फ्री नम्बर- 1950 पर कॉल कर अभियान, मतदाता सूची से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। यदि कोई शिकायत है तो बता सकते हैं। इस बार मतदाताओं की सहायता के लिए डिस्ट्रिक कॉन्टेक्ट सेंटर भी कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 28 ए में स्थापित कियाय गया है।
https://voterportal.eci.gov.in/ पर जा कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से लेकर संशोधन तक के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर मतदाता बनने, अपना विवरण जांचने, अपना बूथ जानने, बीएलओ के बारे में जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा जिनके पास मतदाता पहचान पत्र है वो अपना ई इपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।