प्रयागराज। त्रिवेणी बांध मेला प्राधिकरण में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम में कोविड संबंधी काम न होने के कारण वहां तैनात पांच शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मूल विद्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय पथरा मेजा की सुषमा कुशवाहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट मलेथुआ सैदाबाद की शालिनी गुप्ता, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ कोरांव की ललिता देवी, उच्च प्राथमिक विद्यालय चक अभयराम चाका की राशि श्रीवास्तव और उच्च प्राथमिक विद्यालय बदौर कोरांव के विद्याकांत सिंह को कार्यमुक्त किया गया है।
88