प्रतापगढ़ । बीटीसी के सेकंड सेमेस्टर में पैसे देकर नंबर बढ़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पचास हजार से दो लाख रुपये तक की वसूली का खेल चल रहा था। यह कार्य डायट में माली के पद पर काम करने वाला सुरेश कर रहा था। उसकी भूमिका संदिग्ध मिलने पर डाइट से उसे हटा दिया गया। बताते हैं कि मदाफरपुर अतरसंड डाइट में पैसे लाओ बढिया नंबर पाओ का खेल चल रहा था।
वसूली का वीडियो वायरल होने पर मची खलबली
डायट के शिक्षा निदेशक मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि डायट में चतुर्थ सेमेस्टर की कॉपियों का निरीक्षण चल रहा है। सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा कराने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा निर्धारित एजेंसी के माध्यम से कॉपियों को बाहर भेज दिया गया है। डायट के माली की गतिविधियां ठीक ना होने के कारण उसे बर्खास्त कर दिया गया है। इस बीच यह वीडियो वायरल होने पर डायट समेत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची है। ऐसे में यह भी संभावना बनी है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।