गोरखपुर: सीबीएसई से संबद्ध स्कूल अगर नंबर अपलोड करने से चूके तो उनपर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से टर्म-1 की परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क को भी समय से कराए जाने के संबंध में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रैक्टिकल स्कूल पर ही होंगे। 23 दिसंबर तक सभी विद्यार्थियों के नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है। इस बारे में बोर्ड का आदेश गोरखपुर जिले के 117 स्कूलों में पहुंचा है
तय समय के बाद अंक (मार्क्स) सबमिट करने पर संबंधित स्कूल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है। टर्म-1 परीक्षा के लिए उस स्कूल में कोई एक्सटर्नल (बाह्य) परीक्षक नियुक्त नहीं किया जाएगा। उन्हें संबंधित स्कूल टीचर से ही प्रैक्टिकल असेसमेंट को पूरा कराना होगा। स्कूल को खुद के आंसर शीट्स का इस्तेमाल करना होगा और फिर उन्हें सुरक्षित रखना होगा।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत 12-12 विद्यार्थियों का बैच बनाया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा स्कूल में समय से शुचितापूर्ण हो रही है या नहीं इसके लिए संबंधित स्कूलों को अपनी रिपोर्ट के साथ एग्जाम सेंटर लोकेटर (ईसीएल), फोटो व वीडियो भी भेजनी होगी। विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा किसी दूसरे केंद्र पर नहीं बल्कि अपने केंद्र पर देनी होगी।
गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही ने बताया कि प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क के नंबर 23 दिसंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश मिला है। इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्कूल पर ही प्रैक्टिकल होंगे। कोविड प्रोटोकॉल के तहत 12-12 विद्यार्थियों का बैच तैयार किया जाएगा।