मैनपुरी जिले में 28 नवंबर को आयोजित होने जा रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी) की निगरानी के लिए प्रत्येक केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्राथमिक और उच्च प्राथमिक वर्ग की परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बृहस्पतिवार को तैनाती कर दी गई।
टीईटी के लिए प्राथमिक वर्ग में 16379 छात्र-छात्राओं के लिए 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि उच्च प्राथमिक वर्ग में 8697 परीक्षार्थियों के लिए जिले में 19 केंद्र बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापकों के साथ-साथ प्रत्येक केंद्र पर एक-एक पर्यवेक्षक और एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। पर्यवेक्षक शिक्षा विभाग की तरफ से तैनात किया गया है जबकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला प्रशासन की तरफ से तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने परीक्षा को पूरी सतर्कता के साथ आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं।
सेक्टर में बांटे केंद्र
परीक्षा को कड़ी निगरानी में आयोजित कराने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के निर्देश पर प्राथमिक वर्ग की परीक्षा के लिए 28 केंद्रों को आठ सेक्टर में विभाजित किया गया है। वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग की परीक्षा के लिए 19 केंद्रों को सात सेक्टर में विभाजित किया गया है। दोनों पालियों में दो-दो अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है।
आज जिलाधिकारी लेंगे बैठक
टीईटी के लिए बनाए गए केंद्रों के व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश बैठक का समय शुक्रवार शाम छह बजे किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने अधिकारियों से समय से बैठक में पहुंचने को कहा है।