नौगढ़/चंदौली : शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने की सूचना पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम संजीव सिंह के निर्देश पर सोमवार को निरीक्षण के दौरान कई अध्यापक की स्कूल से गायब मिले थे। तुम पर हुई कार्रवाई के बाद मंगलवार को मानव संपदा पोर्टल पर 200 अध्यापकों ने छुट्टी ले ली। निरीक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को भी बीईओ अवधेश नारायण सिंह क्षेत्र के कई प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अमदह गांव के प्राथमिक स्कूल पर ताला लटका मिल। केवल शिक्षा मित्र सतीश चंद्र गामा गेट के बाहर खड़ी मिली। वही स्कूल में नियुक्त हेड मास्टर सहित 4 शिक्षक गायब मिले ।
मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे निरीक्षण करने पहुंचे बीईओ को प्राथमिक विद्यालय अमदह कि गेट का ताला बंद मिला जबकि गांव का दूसरा माध्यमिक स्कूल खुला मिला। बीएसए ने कहा कि बंद मिले स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर चंद्रभान के अलावा 3 अध्यापक स्वामीनाथ प्रजापति नीरज सिंह व राजेश यादव हैं। बीईओ के निरीक्षण में सुबह के 10:00 बजे तक कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा था एबीएसए ने इसके बाद प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय परसिया प्राथमिक विद्यालय बजरडिहा , टिकुरिया, पड़हावा डुमरिया, बसौली का भी निरीक्षण किया।