बिजनौर। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित 159 शिक्षकों की सोमवार को काउंसिलिंग हुई है। सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए मंगलवार को संबंधित विद्यालयों को चयन पत्र भेजे जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षक सेवा आयोग से टीजीटी वेतनमान में 204 शिक्षकों का चयन हुआ है। चयनित शिक्षकों की सोमवार से जीजीआईसी बिजनौर में काउंसिलिंग शुरू हुई। डीआईओएस प्रतिनिधि निशांत कुमार ने बताया कि पहले दिन 159 शिक्षक उपस्थित हुए हैं। सभी के प्रमाणपत्र की जांच कर ली गई है। बताया कि शिक्षकों का चयन पत्र 23 नवंबर मंगलवार को संबंधित विद्यालयों को भेज दिया जाएगा। पत्र में प्रबंधक को चयनित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति पत्र देने तथा कार्यभार ग्रहण कराने को निर्देशित किया जाएगा। काउंसिलिंग मंगलवार 23 नवंबर को भी होगी।
76