केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और इसमें शामिल होकर अभ्यर्थी अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करते हैं। इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से 19 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच आवेदन मांगे गए थे। इस बार CTET के सफल आयोजन के लिए देश भर के 300 से भी अधिक शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। अगर आपने भी इसमें शामिल होने के लिए आवेदन किया है।
कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड :
यह उम्मीद जताई जा रही है कि CTET का एडमिट कार्ड नवंबर महीने के आखिर तक जारी किया जा सकता है। इससे पहले की CTET में अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 से 20 दिनों पहले ही जारी किया जाता है। इसलिए इस बार भी CTET में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 से 20 दिनों पहले यानी कि नवंबर के आखिरी सप्ताह में जारी किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इसके संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है, इसलिए अभ्यर्थियों को इससे संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।