बलिया। परिषदीय विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों के खाते में शासन ने 11 सौ रुपये ड्रेस, स्कूल बैग, जूते मोजे व स्वेटर खरीदने के लिए भेजा है। जिसे लेकर बेसिक स्कूल शिक्षा महानिदेशक अनामिका सिंह ने बीएसए को निर्देशित किया है कि ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और शिक्षा समिति की बैठक कर अभिभावकों को सामग्री खरीदने को प्रेरित करें।
जिले में 2250 परिषदीय विद्यालय है, जिसमें 1598 प्राइमरी, 259 उच्च प्राथमिक और 349 कंपोजिट विद्यालय शामिल है। जिनमें करीब तीन लाख बच्चे पंजीकृत हैं। सहायता प्राप्त व मदरसे के बच्चों को यूनिफार्म, जूते मोजे व स्वेटर दिया जाता है। लेकिन अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले एक लाख नौ हजार 241 विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में 12 करोड़ एक लाख 65 हजार एक सौ रुपये आनलाइन भेज दी है। बीएसए शिव नारायन सिंह ने बताया कि पहली बार प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त दी जाने वाली सामग्री खरीदने का जिम्मा अभिभावकों का है। अभी लगभग 1.9 लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजे जाने की शुरुआत हुई है।