हाथरस : कोतवाली सदर क्षेत्र की वसुंधरा कॉलोनी निवासी एक शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बृहस्पतिवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ने पर कॉलेज प्रशासन के लोग उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। वहां शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शिक्षिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
उत्तराखंड राज्य की रहने वाली 30 वर्षीय ममता पुत्री रतनलाल दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) हाथरस में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं। बृहस्पतिवार की सुबह उनकी अचानक तबियत खराब हो गई। डीपीएस की गाड़ी में कई शिक्षक व स्टाफ शिक्षिका के घर पहुंच गए। आनन-फानन शिक्षिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। वहां चिकित्सकों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर अरविंद राठी ने बताया कि शिक्षिका हाई ब्लड प्रेशर की मरीज थी, फिर भी मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत की क्या वजह रही। शिक्षिका की मौत से स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई है।