हरदोई जिले में बीएलओ और कोविड टीकाकरण में ड्यूटी लगाए जाने से परेशान शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी कालोनी निवासी अनिल कुमार (42) टोडरपुर विकास खंड के ग्राम करावां स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे।
उनका छोटा भाई अतुल बावन विकास खंड के ग्राम सौरंगापुर में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है। शहर के मोहल्ला सुभाष नगर में अनिल छोटे भाई अतुल और उसकी पत्नी नीतू के साथ किराये पर रहते थे। नीतू का मायका आजाद नगर में है।
अतुल ने बताया कि सोमवार को अनिल को शाहाबाद तहसील में बीएलओ संबंधी कार्य के लिए जाना था, लेकिन वह नहीं गए। अतुल विद्यालय चले गए, जबकि उनकी पत्नी मायके चली गई। शाम लगभग साढ़े चार बजे अतुल घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
आवाज देने पर भी जवाब न मिलने पर शंका हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में अनिल का शव चादर से बनाए गए फंदे से लटकता मिला। अतुल ने बताया कि बीएलओ और कोविड टीकाकरण की ड्यूटी से अनिल परेशान था। इसके कारण उसने जान दे दी। वह अविवाहित था। सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि खुदकुशी का मामला है।