शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2021 पेपर लीक प्रकरण में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कर्नलगंज थाने में दी गई तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कर्नलगंज पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
एफआईआर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के उपरजिस्ट्रार प्रेमशंकर सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई है। इस संबंध में पीएनपी सचिव संजय कुमार उपाध्याय की ओर से शासन समेत अन्य अफसरों व कर्नलगंज पुलिस को एक पत्र भेजा गया।
इसमें बताया गया है कि टीईटी का प्रश्नपत्र परीक्षा अवधि के पहले ही लीक होने की सूचना एसटीएफ की ओर से उच्चाधिकारियों को दी गई जिसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई। ऐसे में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना कर्नलगंज इंस्पेक्टर को सौंपी गई है।