नौगढ़( चंदौली ) : विकासखंड के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए जिला अधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया।
एबीएसए के औचक निरीक्षण के दौरान 5 प्राथमिक विद्यालयों और दो कंपोजिट विद्यालयों के 7 अध्यापक और 5 शिक्षामित्र गायब मिले। एबीएसए ने इनका वेतन रोकने के लिए डीएम को पत्र लिखा है।
निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय बरसपुर पहुंचे। जहां सहायक अध्यापक अवनीश कुमार बगैर किसी सूचना के 2 दिन से और कम अपोजिट विद्यालय गंगापुर में उमेश कुमार 3 दिन से गायब थे। यह महिला शिक्षामित्र सुनीता सिंह विद्यालय नहीं आई थी प्राथमिक विद्यालय देवदत्तपुर मुसहर बस्ती मैं 2 शिक्षामित्र बगैर किसी सूचना के गायब थे। प्राथमिक विद्यालय सत्यनारायण पूर्व में प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक मौर्, सहायक अध्यापक नंद किशोर सिंह गायक मिले।
कम अपोजिट विद्यालय गढ़वा में सहायक अध्यापक पीयूष कुमार पाठक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे, प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह और 9 वादी में सभी अध्यापक, शिक्षामित्र रसोइयों उपस्थित मिले इस दौरान जीआरपी जयप्रकाश सिंह यादव भी मौजूद थे।