उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग समेत कई अन्य सरकारी विभागों में रिक्त 972 पदों के लिए आवेदन मांगा है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2021 है।
जबकि ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है वह ऑनलाइन आवेदन करते समय रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान, फाइनल सबमिशन आदि सूचनाएं साफ्ट एवं हार्ड कापी के रूप में भविष्य में जरूरत के लिए सुरक्षित जरूर रख लें।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से मंगलवार देररात जारी विज्ञापन में राज्य के पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश आयुष विभाग, यूपी चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा यूनानी और राजकीय जनविश्लेष्क प्रयोगशाला में विभिन्न पदों पर कुल 972 पदों के लिए आवेदन मांगा है। आयुष विभाग में सबसे अधिक 962 पद हैं।
अलग-अलग पदों के लिए भिन्न-भिन्न योग्यता निर्धारित है। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी विज्ञापन में देख सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर http//uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी पूरा विज्ञापन पढ़कर आवेदन से जुड़े दिशा निर्देशों का ठीक से अध्ययन कर आवेदन करें।