मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रार्थनासभा में विद्यार्थी के नाखून कटे हैं या नहीं, यूनिफार्म और जूते मोजे आदि पहने हैं या नहीं, इसे शिक्षक चेक करें। संस्कार विहीन व शिष्टाचार विहीन शिक्षा गलत रास्ते पर ले जाती है। योगी ने कहा कि जिन अभिभावकों को यह 1100 रुपये की रकम दी गई है। वो उससे बच्चों के लिए स्वेटर, बैग, यूनिफार्म व जूते और मोजे ही खरीदें इसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक की होगी। वो इसके लिए अभिभावकों के साथ बैठक करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के प्रयोग से भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार हुआ है और पारदर्शिता आई है।
75