- गृह मंत्री अमित शाह जी व मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ जी एवं मानव संसाधन विकास मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा
- शिक्षामित्र संगठनों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा
बस्ती। बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन में गृह मंत्री अमित शाह जी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार ने किया। शिक्षा मित्र संघ के विभिन्न संगठनों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को सांसद हरीश द्विवेदी जी के माध्यम से भेजा।
शिक्षामित्र नेता श्री संतोष भट्ट,प्रवीन श्रीवास्तव व वीरेंद्र शुक्ल व रामपराग चौधरी ने बताया कि जिले में सांसद खेल महाकुंभ के शुभारंभ में गृह मंत्री अमित शाह जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मानव संसाधन विकास मंत्री श्री सुनील प्रधान जी आए थे सांसद हरीश द्विवेदी जी के माध्यम से अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मांग पत्र दिया गया है। टेट पास शिक्षामित्रों जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अध्यापक अहर्ता को पूरी करते हैं उन्हें उत्तराखंड की भॉति सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाए। शिक्षामित्र स्नातक तक एवं बीटीसी उत्तीर्ण है उन्हें नियमावली बनाकर प्रशिक्षित वेतनमान देते हुए अस्थाई करने व 68500 शिक्षक भर्ती में सरकार द्वारा 21 मई 2018 को जारी शासनादेश 30-33 पासिंग मार्क के शासनादेश कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सरकार द्वारा पैरवी की जाए। महिला शिक्षा मित्रों घर या ससुराल के नजदीक समायोजन का अवसर दिया
जाए।
बस्ती जिले के तीनों संगठन शिक्षा मित्र संघ, वेलफेयर एसोसिएशन,शिक्षा मित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वाले में रमेश चंद्र मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष शिक्षामित्र संघ, वीरेंद्र शुक्ला जिलाध्यक्ष, प्रवीन श्रीवास्तव पूर्व जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र संघ,संजय यादव ,बालगोपाल शुक्ल, रत्नेश चौधरी,अनंत पाण्डेय, त्रिलोकी नाथ ,जिज्ञाशू राव, अशोक सिंह, राघवेंद्र सिंह,पवन तिवारी, बशिष्ठ शुक्ल ,बिरजेंद्र यादव सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
89