प्रतापगढ़/दीवानगंज : छात्र की टीसी पर अपराधी लिखने वाले प्रिसिपल नंदन सिंह यादव को प्रबंध कमेटी ने बैठक कर हटा दिया। उनके स्थान पर स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक राज लाल को नया प्रिसिपल बना दिया गया। इतना ही नहीं छात्र शिवशांत सिंह का नाम पुन: लिखकर इसकी जानकारी डीआइओएस को दी गई। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अभिभावकों की आंखें छलक पड़ीं।
कंधई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव निवासी हरिकेश सिंह का पुत्र शिवशांत सिंह गांव के ही श्री जागेश्वर इंटर कालेज में हाईस्कूल की परीक्षा पास कर कक्षा 11में प्रवेश लिया था। इस दौरान बीते 27 अक्टूबर को कालेज के प्रधानाचार्य नंदन सिंह यादव ने चुनावी रंजिश में छात्र शिवशांत सिंह से मारपीट की। विद्यालय से उसका नाम काट दिया। इतना ही नहीं उसकी टीसी में आपराधिक प्रवृत्ति एवं चाल चलन खराब लिखकर उसे घर भेज दिया था। जानकारी होने पर शिवशांत की मां जंतिरा देवी विद्यालय पहुंची थीं और बच्चे के भविष्य की दुहाई देते हुए क्षमा याचना की थी। इसके बावजूद प्रधानाचार्य का दिल नहीं पसीजा था, उल्टे छात्र के भविष्य बर्बाद करने की धमकी दे दी थी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बीते बुधवार को वायरल हो गया था। इस मामले की शिकायत छात्र की मां ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ डीआईओएस से की थी। डीआईओएस सर्वदानंद ने जांच शुरू कराई तो विद्यालय प्रबंध समिति ने शुक्रवार को एक बैठक कर प्रधानाचार्य नंदन सिंह यादव को हटा दिया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राज लाल को पदभार दे दिया। इसी के साथ विद्यालय प्रबंधन ने छात्र शिवशांत सिंह का प्रवेश विद्यालय में फिर से कर लिया। कालेज के प्रबंधक ने छात्र की मां से मिलकर हुई कार्रवाई से अवगत कराते हुए बताया कि उनके बेटे का नाम पुन: स्कूल में लिख लिया गया है। डीआइओएस सर्वदा नंद ने बताया कि जागरण की खबर को संज्ञान में लेकर उन्होंने जांच शुरू कराई थी। स्कूल की प्रबंध कमेटी ने प्रधानाचार्य को हटाकर बच्चे का पुन: प्रवेश कर लिया।