खप्टिहा कलां। पैलानी तहसील के यूपीएस कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिकाओं ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक पर प्रताड़ित व अपमानित करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका केशना, संध्या शर्मा, नीलम साहू, रिजवाना बेगम ने बीएसए को दिए गए शिकायती पत्र में प्रधानाध्यापक पर महिला शिक्षिकाओं से अभद्रता और धौंस धमकी का आरोप लगाया है। कहा कि हाल ही में प्रधानाध्यापक ने जूता उतारकर मारने का प्रयास किया। इस बारे में बीएसए रामपाल का कहना है कि बीआरसी प्रभारी, तिदवारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर, आरोपी शिक्षक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है।
100