लखनऊ: पारा इलाके के शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार सुबह बस की चपेट में आने से स्नातक की छात्रा रुखसारजहां (20) की मौत हो गई। वह छात्रावास से पढ़ने के लिए निकली थी। हादसे की जानकारी होते ही छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रा के परिवारीजनों को मुआवजा और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोहान रोड पर जाम लगा दिया। वहीं विवि प्रशासन ने चालक करण सिंह के खिलाफ पारा थाने में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
इसके पहले भी परिसर में 2015 और 2018 में हादसे में छात्रों की मौत हो चुकी है।
प्रभारी निरीक्षक पारा राजेश कुमार के मुताबिक, मूलरूप से बिहार की रहने वाली दिव्यांग रुखसारजहां पुनर्वास विवि में स्नातक की छात्रा है। बुधवार सुबह वह अपने छात्रावास से पढ़ाई करने के लिए निकली थी। परिसर में ही चालक राम सिंह बस पीछे कर रहा था। इसी बीच रुखसार बस के नीचे आ गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी छात्रों ने एंबुलेंस से घायल छात्रा को ट्रॉमा सेंटर भेजवाया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
छात्रा की मौत से नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय के बाहर सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया। छात्रों ने मृतक छात्रा के परिवारीजनों को मुआवजा देने, चालक की गिरफ्तारी और वीसी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। तब जाकर पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया। वीसी ने भी उन्हें समझाने का प्रयास किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी तरफ से पांच लाख रुपये का मुआवजा भी स्वीकृत कर दिया लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं थे। नाराज छात्र 40 लाख रुपये के मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। देर शाम तक छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरकेपी सिंह के मुताबिक, हादसे की जानकारी होने पर छात्रा को तत्काल ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। वहीं हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है ताकि हादसे का सही कारण पता चल सके। वीसी ने बताया कि घटना को लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।