बदायूं। प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अब तक स्कूल यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर, किताबें आदि निशुल्क दिए जाते हैं। इस बार बच्चों के अभिभावक के खातों में 11-11 सौ रुपये डाले गए हैं ताकि अभिभावक खुद ही ये चीजें खरीद सकें।
इसी क्रम में अब परिषदीय स्कूलों के बच्चों को शासन की तरफ से आईकार्ड दिया जाएगा। वहीं बीएसए डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने शासन से जो निर्देश मिले हैं, उनके बारे में सभी शिक्षकों को अवगत करा दिया गया है। बताया जा रहा है। कि परिचय पत्र के लिए कार्ड निशुल्क दिया जाएगा, लेकिन रंगीन फोटो खिंचवाने का शुल्क बच्चों को देना होगा।
85