केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल से 15 नवंबर 2021 के बीच 1.02 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,19,093 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। ये रिफंड 1,00,42,619 मामलों में जारी किया गया है। इसमें 38,034 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड और 81,059 रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड शामिल है। आईटी विभाग ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि जारी किए गए रिफंड में निर्धारण वर्ष 2021-22 के 67.99 लाख रिफंड शामिल हैं, जो कि 13,140.94 करोड़ रुपये हैं।
ई-फाइलिंग पोर्टल पर ऐसे जांच करें
www.incometax.gov.in पर जाकर यूजर आईडी (पैन नंबर) और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
लॉगइन के बाद ‘ई-फाइल’ विकल्प पर जाकर ‘आयकर रिटर्न’ चुनें और फिर ‘फाइल किए गए रिटर्न देखें’ पर क्लिक करें।
View Filed Returns पेज पर आप अपने दाखिल किए गए सभी रिटर्न देख पाएंगे।
इसमें रिफंड जारी करने की तारीख, रिफंड राशि और इस साल के लिए बकाया किसी रिफंड की क्लियरेंस तारीख भी दिखेगी।