बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग और एडुस्टफ की ओर से जौनपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी में जिले के पांच शिक्षकों को उनके नवाचारी प्रयासों को लेकर सम्मानित किया गया। ‘शिक्षकों के नवाचारी प्रयास एवं बच्चों के नैतिक मूल्यों का विकास’ -स्पुरण- विषयक संगोष्ठी जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में हुई थी।
इसमें प्रदेशभर से करीब 250 शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। बाराबंकी से संगोष्ठी में बंकी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पैसार की विनीता जायसवाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय माती की सहायक अध्यापिका पूनम गुप्ता व नीतू सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय तिन्हवानी के शिक्षक अखिलेश बाजपेई के नवाचार और एआरपी त्रिवेदीगंज रेनू सिंह के पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन को सराहना मिली।
बाराबंकी की इस टीम को समूहगान, मीडिया कवरेज, तकनीकी सहयोग के लिए वाराणसी मंडल के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह व बीएसए जौनपुर डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शॉल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मनित किया। (संवाद)