गोरखपुर।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 30 नवंबर को लखनऊ में होने वाली महारैली को लेकर परिषद के न्यू कैम्प कार्यालय तुर्कमानपुर में बुधवार को तैयारी बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने की। संचालन मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर सरकार आचार संहिता लागू किए जाने से पहले पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं हुई और कर्मचारियों की अन्य लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उनका एक ही नारा होगा…पेंशन नहीं तो वोट नहीं, सरकार गो बैक।
रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारी समाज आने वाले चुनाव में बड़ा व कड़ा निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार कर्मचारियों की बात मान लेती है और उनकी मांगों को पूरा कर देती है तो आने वाले चुनाव में कर्मचारी समाज पूर्ण समर्थन देगा, नहीं तो विरोध करेगा।
संचालन कर रहे मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों के लिए अंतिम मौका है कि सरकार से लड़कर अपना हक ले सकें। इसलिए 29 की रात को शत-प्रतिशत कर्मचारी अपने घरों से निकलकर 30 की सुबह इको गार्डन लखनऊ में पहुंचें। अश्वनी ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के पदाधिकारी प्रत्येक विभाग में जाकर कर्मचारियों को शपथ दिला रहे हैं कि वे 30 को लखनऊ में पहुंचेंगे। बैठक में कर्मचारी नेता गोविंद, अमरनाथ यादव, तारकेश्वर शाही, भारतेंदु यादव, वरुण बैरागी, मदन मुरारी शुक्ल, शब्बीर अली, शीला पांडेय, रणविजय मिश्रा, अनूप कुमार, नंद कुमार, विजय कुमार, इजहार अली, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, रामधनी पासवान, उमेश, अरविंद, अजय सोनकर, कृष्ण मोहन गुप्ता, विजय सोनकर, मोहम्मद आरिफ, विनीता सिंह, फुलाई पासवान, ओंकारनाथ राय, उदयप्रताप सिंह, अजय मिश्रा, प्रभुदयाल सिन्हा, रमेश भारती, राममिलन पासवान, आदिल अहमद, रामचंद्र पांडेय, सूर्यवेद यादव आदि उपस्थित रहे।