प्रयागराज : 30 जून को रिटायर होने वाले केंद्रीय कर्मियों को एक काल्पनिक वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। इसी के अनुसार उनकी पेंशन संशोधित की जाएगी। छठे वेतन आयोग के बाद वर्ष में सिर्फ एक बार एक जुलाई को वार्षिक वेतन वृद्धि की घोषणा की गई। इसकी वजह से 30 जून को रिटायर होने वाले कर्मचारियों की पेंशन निर्धारण में वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाता था।
जबकि, रिटायरमेंट से पूर्व के वर्ष में वे एक जुलाई से 30 जून के बीच ड्यूटी करते हैं। इसके लिए एजी ऑफिस के ऋषेश्वर उपाध्याय समेत 24 लोगों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। ऋषेश्वर ने बताया कि रिटायर कर्मचारियों के पक्ष में आदेश हुआ है। इसके तहत एक काल्पनिक वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ पेंशन संशोधित किया जाएगा