लखनऊ : उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जाने के लिए संस्थान स्तर पर सूची तैयार होने लगी है। प्रदेश सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि नवम्बर अन्तिम सप्ताह से टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण शुरू करना है। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक, तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन को अपने-अपने स्तर से छात्रों की सूची तैयार कर के देना है।इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा संस्थान प्रदेश के राजकीय, अनुदानित एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थान में छात्रों की पहली सूची बना ली है। प्राविधिक शिक्षा सचिव सुनील कुमार सोनकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना प्रत्येक छात्र तक पंहुचाने के लिए एक हफ्ता पूर्व ही छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करने के लिए सभी संस्थानों को आदेश भेज दिया है। परिषद ने अभी तक एक लाख 52 हजार पात्र छात्रों की सूची तैयार कर ली है।सचिव ने बताया कि अभी इस सूची में और नाम भी जोड़े जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने सत्र-2021-22 में अध्ययनरत उच्च शिक्षा के सभी छात्रों को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने का निर्णय लिया है। जिसमें स्नातक और परास्नातक के साथ ही पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करने वाले छात्रों को भी शामिल किया गया है।
101
previous post