जौनपुर: परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को खाना खिलाने वाले आठ हजार रसोइयो को सरकार ने दीपावली का तोहफा दिया है। मार्च माह से अपने मानदेय का इंतजार कर रहे रसोइयो को मानदेय देने के लिए शासन स्तर से चार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इससे रसोइयो को उनके बकाये मानदेय के भुगतान की कोशिश शुरू कर दी गई है
जनपद में 8 हजार 747 रसोइया हैं। जो परिषदीय विद्यालयों पर खाना बनाने का काम करती हैं। इन रसोइयों को खाना बनाने और छात्र-छात्राओं को खिलाने के एवज में हर माह डेढ़ हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। हालांकि साल में मई और जून माह में इनको मानदेय नहीं दिया जाता है, क्योंकि इस दौरान विद्यालय बंद रहते हैं। इसके बावजूद रसोइयो को मार्च से लेकर अब तक का मानदेय नहीं मिला है। इसके चलते उनकी परेशानी बढ़ गई है। रसोइया किराना की दुकान से उधार में राशन लेकर किसी तरह परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कर रहे हैं। अब दीपावली के मौके पर मानदेय नहीं मिलने के कारण रसोइया निराश थे। इस बीच सभी रसोइयो के बकाये मानदेय के भुगतान के लिए दो दिन पहले शासन स्तर से 4 करोड़ 16 हजार रुपये जारी किया गया है। बीएएसए डा. गोरखनाथ पटेल का कहना है कि रसोइयो के मानदेय के लिए बजट आ गया है। उसे जारी भी कर दिया गया है। जल्द ही रसोइयो को उनका बकाया मानदेय मिल जाएगा।