अलीगढ़ : मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच होगी। जिला स्तरीय खाद्य एवं औषषि सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही ईट राइट चैलेंज योजना में नवोदय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय शामिल किए जाएंगे। यहां की रसोई व खाद्य पदार्थों की जांच की जाएगी। यात्रियों को दूषित खानपान से बचाने के लिए बस अड्डों के आसपास की खाद्य पदार्थों की दुकानों की नियमित जांच के आदेश दिए गए हैं।
एडीएम सिटी राकेश पटेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बस अड्डों के आसपास की दुकानों में नियमित चेकिंग के अलावा दुकानदारों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। एडीएम सिटी ने कहा कि बड़े होटल, रेस्टोरेंट एवं भोजनालय की रसोई की नियमित चेकिंग की जाए। यदि कहीं दूषित खानपान का मामला पाया जाए तो तत्काल कार्रवाई की जाए। इस मौके पर बिना लाइसेंस चल रही मेडिकल स्टोरों का मुद्दा भी उठा। एडीएम ने इन दुकानों की चेकिंग कर कार्रवाई के आदेश दिए। खानपान की व्यवस्था सुधार के लिए अफसरों एवं व्यापारियों से सुझाव लिए गए
इस मौके पर एसपी क्राइम, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान, औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी, स्वास्थ्य विभाग से उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित रावत, वाणिज्य कर विभाग के प्रतिनिधि, मत्स्य विभाग के प्रतिनिधि, मंडी सचिव, बांट एवं माप अधिकारी मनोज कुमार, औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू, महासचिव आलोक गुप्ता, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि चंद्रशेखर शर्मा, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि प्रोफेसर डा. संगीता सिंघल, फूड क्राफ्ट संस्थान एएमयू से फ़ूड एक्सपर्ट कुंतल कुशवाह उपस्थित रहे।