एटा। विकासखंड शीतलपुर के गांव कुठिला लायकपुर स्थित परिषदीय विद्यालय में एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। कोटेदार पर एमडीएम के लिए राशन मुहैया न कराने का आरोप लगाया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीन सक्सेना ने बताया कि कोविड लॉकडाउन के बाद विद्यालयों को खोला गया। आरोप लगाया कि संबंधित कोटेदार ने एमडीएम का राशन नहीं दिया। कई बार कहा भी, लेकिन बार-बार टाल दिया और विद्यालय आने वाले बच्चों को एमडीएम नहीं मिल पा रहा है। वहीं रसोइया ओमवती का कहना है कि राशन ही नहीं दिया गया तो बनेगा कहां से।
प्रधान के पुत्र धर्मवीर सिंह का कहना है कि पंचायत चुनाव से पूर्व से ही राशन नहीं दिया गया। इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक द्वारा की गई थी। इसके बाद पूर्ति विभाग ने कोटेदार से राशन दिलाने की बात कही। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने पर तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच कराई जा रही है। मामले को गंभीरता से लिया गया है। एमडीएम का राशन नहीं देने की जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीईओ भारती शाक्य ने बताया कि मामले की तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है। पिता की मृत्यु की वजह से छुट्टी पर हूं, लौटने के बाद जांच कर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।