कायमगंज। मोहल्ला जटवारा निवासी उमेश चंद्र दीक्षित सीपी स्कूल में शिक्षक हैं। उनके खाते से साइबर ठग ने 56454 रुपये पार कर दिए।
दीक्षित ने बताया कि छह नवंबर को मोबाइल नंबर की केवाईसी होने का मैसेज आया। मैसेज में लिखे नंबर पर कॉल करने पर साइबर ठग ने खुद को संचार कंपनी का निदेशक बताते हुए मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया। इसके बाद पांच बार में खाते से रुपये गायब हो गए। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।