कौशांबी।जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 30 नवंबर निर्धारित है। कक्षा छह में दाखिला प्रवेश परीक्षा से होगा। पंजीकरण के लिए छात्र का जिले के किसी भी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ना अनिवार्य है। इसके लिए आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक ही मान्य है। जिले में एक मात्र जवाहर नवोदय विद्यालय टेंवा में है। विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा से दाखिला मिलता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कुमार मिश्र के अनुसार शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए छात्रों का पंजीकरण शुरू हैं।विद्यालय में कक्षा छह में 80 सीटों पर दाखिले होने हैं। बताया कि कक्षा छह में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। इसके बाद कोई पंजीकरण नहीं होगा। पंजीकरण ऑनलाइन होना है। छात्र किसी भी जन सेवा केंद्र से पंजीकरण करा सकते हैं। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए मानक निर्धारित हैं। कहा कि छात्र किसी भी जिले का निवासी हो सकता है, लेकिन छात्र चालू सत्र में कौशाम्बी जिले के किसी भी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ रहा हो। साथ ही छात्र का उसी विद्यालय में लगातार तीन साल कक्षा तीन, चार व पांच में पढ़ना अनिवार्य है। अभिभावक विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय टेंवा से प्राप्त कर सकते हैं।
78