नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (UG) 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम के रिजल्ट का काफी लंबे समय से मेडिकल स्टूडेंट्स को इंतजार बना हुआ था। 12 सितंबर को आयोजित हुई नीट में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। हालांकि एनटीए ने अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पर रिजल्ट भेज दिया है। नेशनल एलिजिबिल्टी कम एन्ट्रेंस टेस्ट 2021 में लगभग 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परिणाम जारी होने के बाद जल्द ही छात्रों के काउंसलिंग की शुरुआत कर दी जाएगी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मेडिकल स्टूडेंट्स को 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा का लाभ नहीं मिल सकेगा। बता दें कि यूजी कोर्स के लिए अखिल भारतीय कोटा 15 प्रतिशत निर्धारित हैं। वहीं पोस्टग्रैजुएट कॉर्सेस में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ये 50 प्रतिशत है।
की मदद ले सकते हैं।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
नीट (UG) 2021 का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध नीट यूजी 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर/एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ/पासवर्ड आदि दर्ज कर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट (स्कोर कार्ड) स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। उम्मीदवार इसे चेक करके डाउनलोड करे।
107