प्रयागराज: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती जारी करने की मांग लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) कार्यालय का घेराव किया। सचिव संजय उपाध्याय से भेंट न होने पर युवा जिलाधिकारी को ज्ञापन देने एलनगंज से जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट जाने लगे। बैंक रोड चौराहे पर प्रशासन से वार्ता हुई और वहीं एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी से प्राथमिक स्कूलों में रिक्त सहायक अध्यापकों के 90 हजार से ज्यादा पदों पर जल्द से जल्द भर्ती शुरू करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि टीईटी और सीटीईटी पास प्रशिक्षुओं की संख्या 10 लाख के करीब है। अकेले डीएलएड और बीटीसी के ही पांच लाख से ज्यादा प्रशिक्षित हैं।
शासन को बताएं कि पिछले तीन साल में बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती जारी नहीं हुई। 2019 प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन नहीं किया। जब से डीएलएड का प्रशिक्षण शुरू हुआ तब से बेसिक में किसी प्रकार की भर्ती नहीं आई। वर्तमान में भर्ती बोर्ड होने के नाते परीक्षा नियामक को जल्द ही शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने का आदेश दिया जाए।
घेराव करने वालों में पंकज मिश्रा, अभिषेक तिवारी, राहुल यादव, रजत सिंह, प्रशांत तिवारी, विशु यादव, दुर्लभ, अंकित पटेल, विनोद पटेल, दिव्या, किरन, प्रियंका आदि रहे।