प्राथमिक विद्यालय चौखंड़ी में पढ़ने वाले छात्रों की पिटाई करने वाली शिक्षिका ज्योति देवी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने सोमवार को निलंबित कर दिया। शिक्षिका द्वारा बच्चों की पिटाई व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेकर बीएसए ने कार्रवाई की है। चौखंडी निवासी विनय कुमार पांडेय ने इसकी शिकायत की थी। जिस पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा व बड़ागांव से जांच कराई। अधिकारियों ने रिपोर्ट में पिटाई के मामले को सही ठहराया है। इसके अलावा लिखा है कि शिक्षिका का अन्य अध्यापकाें के साथ भी व्यवहार ठीक नहीं है। मामला तीस अक्तूबर का है।
88