सोनभद्र। सर्वोच्च प्राथमिकता वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को कई बीएलओ पलीता लगा रहे हैं। शनिवार को घोरावल एसडीएम प्रमोद तिवारी ने बूथों के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से बिना कारण गायब बीएलओ को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। डीएम टीके शिबू ने सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों का भ्रमण कर मतदाता पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवक-युवतियों का वोटरलिस्ट में नाम शामिल कराने का निर्देश दिया है, ताकि कोई भी पात्र वोटर देने से वंचित न रह सकें। उक्त निर्देश के क्रम में शनिवार को घोरावल एसडीएम प्रमोद तिवारी ने लोढ़ी, मुसही, रौप, उरमौरा, छपका समेत अन्य गांवों में बने बूथों का निरीक्षण किया। उरमौरा में दो बूथों पर बीएलओ नहीं मिले। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बीएलओ द्वारा वोटरों का नाम बढ़ाने, त्रुटियों को ठीक करने, अपात्रों का नाम काटने आदि के लिए किये जा रहे कार्यों की जांच की। एसडीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले दोनों बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान लेखपाल रत्नेश शुक्ला आदि मौजूद रहे। उधर, सपा के पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि कई बूूूथों पर बीएलओ मौजूद नहीं रह रहे हैं। शनिवार को उन्होंने मतदेय स्थलों पर जाकर बीएलओ की उपस्थिति के बारे में पता किया। इस दौरान बुड़हर कला, बुड़हर खुर्द, ममुआ समेत कई बूथों पर बीएलओ नदारद थे। यहां पर कई लोग नाम बढ़वाने को गए थे। पूर्व विधायक ने कहा कि आयोग से मतदाता सूची में नाम नहीं बढ़ाए जाने की शिकायत की जाएगी।
88
previous post