प्रयागराज। पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उसके संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (आक्टा) की ओर से रविवार को दोपहर में सुभाष चौराहा सिविल लाइंस से पत्थर गिरजा चौराहे तक शांति मार्च निकाला गया। इविवि के सभी 11 संघटक महाविद्यालयों के शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने नई पेंशन नीति को समाप्त करने और पुरानी पेंशन नीति को वापस लाने के लिए आगे और ज़ोरदार आंदोलन चलाने की बात कही।संगठन के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है। इसके लिए वह विभिन्न राज्य संगठनों के साथ-साथ केंद्रीय संगठनों से भी बात करेंगे और नई पेंशन की बहाली तक यह आंदोलन जारी रहेगा। महासचिव अमित सिंह ने कहा कि लखनऊ में आज अटेवा के विशाल प्रदर्शन को आक्टा ने भी समर्थन दिया है। शांति मार्च में डॉ. उमेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. संघ सेन सिंह, डॉ. धीरज चौधरी, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. थॉमस अब्राहम, डॉ. संजय सिंह, डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह, डॉ. मुदिता तिवारी आदि थीं।
67