प्रयागराज। रविवार को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र और ओएमआर उत्तर पत्रक जिलों को भेजे जा चुके हैं। पेपर और ओएमआर सभी 75 जिलों के कोषागार में डबल लॉकर में सुरक्षित रखे गए हैं। परीक्षा से पहले इन्हें केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट और जिला विद्यालय निरीक्षक की है। प्रत्येक पाली के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट को लगाया जाएगा। सुबह 10 से 12.30 बजे की पाली में प्राथमिक और दो से पांच बज की दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। इसके लिए आवश्यक निर्देश अफसरों को भेजे जा चुके हैं। नकल रोकने के लिए एसटीएफ और एलआईयू की टीमें लगाई गई है। पहली पाली में 2554 केंद्रों पर 12,91,628 और दूसरी पाली में 1747 केंद्रों पर 8,73,553 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। पहली बार परीक्षा को लाइव सर्विलांस किया जाएगा। परीक्षा के बाद दो दिसंबर तक वेबसाइट पर उत्तरमाला जारी की जाएगी।
68
previous post