निकाय केंद्रीयत सेवा के पेंशानधारकों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। उनकी पेंशन व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन होने जा रही है। स्थानीय निकाय निदेशालय ने इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करार किया है। एसबीआई सेंट्रल प्रोसेसेंग भुगतान सेल से अब पेंशन का भुगतान होगा।
निकायों में 9000 से अधिक केंद्रीयत सेवा के पेंशनधारक हैं। स्थानीय निकाय निदेशालय केंद्रीय सेवा के कर्मियों की पारदर्शी पेंशन व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसलिए उप्र. पालिका केंद्रीयत कर्मचारी पेंशन निधि के सभी पेंशनरों की फाइल 30 नवंबर तक निकायों से उपलब्ध कराने को कहा गया है। अभी उनकी पेंशन स्थानीय खाते पर दी जा रही है, जिससे इसमें कभी-कभार समय लग जाता है। इसीलिए निदेशालय चाहता है कि ऑनलाइन व्यवस्था से एक साथ सभी पेंशनधारकों के खाते में पेंशन भेजने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए निकायों से संबंधित पेंशनर का केवाईसी फार्म, आधार कार्ड की सत्यापित छायाप्रति की कापी आदि मांगी गई है।