पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जा रहा है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए 19 से 25 नवंबर तक काउंसिलिंग कराएगा। संबंधित जानकारी परिषद की वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर उपलब्ध है।
गौरतलब है कि दाखिले के लिए अब तक 10 चरणों में काउंसिलिंग हो चुकी है। फिर भी करीब एक लाख एक हजार सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए परिषद 11वें चरण की काउंसिलिंग कराने जा रहा है। परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि काउंसिलिंग में वे विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया गया था अथवा आवेदन करने के बाद प्रवेश परीक्षा नहीं दी थी। वहीं अब तक जिन्होंने दाखिला नहीं लिया है, वे भी काउंसिलिंग करा सकते हैं।
ज्यादा विकल्प भरने का मौका
प्रभारी सचिव ने बताया कि 11वें चरण में एक विद्यार्थी 10 कॉलेजों का विकल्प भर सकता है। सीट आवंटन होने पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 10वें चरण में सिर्फ एक कॉलेज का विकल्प भरने का अवसर दिया गया था।