बाराबंकी: शिक्षक सभ्य समाज को बनाने के लिए जाना जाता है, लेकिन जब शिक्षक ही समाज में असभ्यता फैलाने लगे तो फिर मामला कुछ और ही हो जाता है। हम आपको बता दें कि पूरा मामला है श्री कृष्ण गुलाब देई इंटर कॉलेज बेरिया दतौली, जनपद बाराबंकी का जहां पर एक स्टूडेंट्स अपना फार्म जमा करने आई थी तभी मैडम ने उससे फीस मांगी तो उसने फीस जमा कर दी जिसमें सौ रूपये कम थे,
जिसके बाद पूरा बवाल मच गया.आपको बता दें कि स्टूडेंट की तरफ से कहा गया कि मैडम जी 100 रुपये हम अगली बार जमा कर देंगे आप मेरा फॉर्म जमा कर लीजिए मैडम ने उसे ऑफिस से बाहर कर दिया और गाली देने लगी तभी स्टूडेंट्स ने कहां की मैडम जी आप मेरे पैसे वापस कर दीजिए हमें आपके स्कूल में नहीं पढना है।
फिर मैडम ने तुरंत प्रिंसिपल्स को बुलाया और प्रिंसिपल आते ही स्टूडेंट पर टूट पड़े स्टूडेंट को गालियां दी। हालांकि प्रिंसिपल यहीं तक नहीं रुके उन्होंने मारने के लिए डंडा मंगवाया और कहा इधर कैमरा चल रहा है तू बाहर चल मैं अभी तेरी गर्मी ठीक कर रहा हूं और बाहर जाकर स्टूडेंट की गाड़ी को रोक लिया बेचारा स्टूडेंट डर कर गाड़ी तेज करके भाग गया, लेकिन अब सवाल ये उठता है कि यह कैसे आजकल के प्रिंसिपल है जो शिक्षा की जगह स्टूडेंट को गाली की भाषा पढ़ा रहे हो!